गुड में चमत्कारी गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Sep, 2017
ठंड के सीजन में गुड का अपना ही महत्व है। यह
स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होता है। शरीर को
साफ और हैल्दी रख में गुड बहुत ही लाभकारी होता है। गुड में मैग्नीशियम
आयरन विटामिन्स आदि की अच्छी मात्रा होती है। जो शरीर के लिए लाभदायक होती
है। तो आइये जानते हैं गुड इन गुणों को-
गुड मिनरल्स, विटामिन्स और
एनर्जी का उत्तम स्त्रोत है। एक टीस्पून गुड में एमजी कैल्शियम, 3 एमजी
मैग्नीशियम, 8 पोटैशियम व आयरन पाया जाता है। गुड का रंग जितना अधिक गहरा
होता है, उसमें आयरन की मात्रा उतनी अधिक होती है।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत