1 of 1 parts

घर के गंदे मिरर को साफ करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Feb, 2018

घर के गंदे मिरर को साफ करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो....

घर को सजाना हर व्यक्ति चाहता है,लेकिन घर पर लगे कांच की ओर किसी का ध्यान नहीं जा पाता हैं।जिस से वे बहुत ही गंदे दिखने लगते है और जब उनकी सफाई की बारी आती है,तो उन्हे साफ करना मुश्किल हो जाता हैं।हम आपको मिरर क्लीनिंग प्रॉडेक्टड और इनके सही इस्तेमाल से कांच साफ करने का तरीका बताएंगे। इससे एक बार फिर से चमक उठेंगे।

 

- बेकिंग सोडे का इस्तेमाल खाना बनाने के अलावा शीशे को साफ करने में भी किया जाता है। कांच को साफ करने के लिए बेकिंग सोडे को पानी में मिलाकर स्पोंज या किसी मुलायम कपड़े की सहायता से साफ करें। ऐसा करने से इसके दाग- धब्बे साफ हो जाएगे और कांच चमक उठेगा।

 

- कांच को अच्छे से साफ करने के लिए सिरके का उपयोग करें। शिशे की गंदगी साफ करने के लिए सिरके को एक स्प्रे की बोतल में डाल लें। आवश्यकता पड़ने पर कांच पर इससे स्प्रे करें और साफ कपड़े से साफ करें।

 

-नमक खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ ही घर की साफ सफाई करने के काम भी आता है। इसका इस्तेमाल करके घर के शीशों को आसानी से साफ किया जा सकता है। नमक से शीशे साफ करने के लिए इसको पानी में डालकर घोल बनाएं इससे शीशा साफ करें, शीशा चमकने लगेगा।

mirror stains,Home Decor,Decoration

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer