1 of 1 parts

सनी ने अपने जुड़वा बच्चों के लिए होटल में बनाया खाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2019

सनी ने अपने जुड़वा बच्चों के लिए होटल में बनाया खाना
जयपुर। अभिनेत्री सनी लियोनी के लिए गुरुवार की सुबह बाकी दिनों की सुबह से अलग रही। दरअसल एक होटल में ठहरी सनी अपने जुड़वा बच्चों नोआह और अशर के लिए होटल के किचन में खाना बनाने पहुंच गईं।
एक यूथ बेस्ड रिएलिटी शो की शूटिंग के लिए पिंक सिटी पहुंची सनी ने वहां के शेफ के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमेें वह पेनकेक बनाती नजर आ रही हैं।

सनी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘‘मैंने नोआह और अशर के लिए  बनाना-व्हीट पैनकेक और एप्पल सॉस बनाने के लिए यहां आई थी। मां का जीवन। यहां का किचन स्टाफ और डोमिनिक फियूएक्स कुइजिनर ने मुझे यहां अपने बच्चों के लिए कभी-कभार खाना बनाने की इजाजत दे दी है।’’

सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने 2017 में लातूर से निशा नाम की बच्ची को गोद लिया था। इसके बाद बीते साल वे सेरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे।
(आईएएनएस)

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Sunny Leone,hotels kitchen, ,Noah, Asher

Mixed Bag

Ifairer