पैसों का पौधा माना जाता है मनी प्लांट, वास्तु के अनुसार ही लगाए यह पौधा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Oct, 2021
वास्तु के अनुरूप बताई गई दिशा में लगाना चाहिए पौधा
वास्तु
में हर चीज की सही दिशा बताई गई है इसी तरह से मनी प्लांट लगाने के लिए भी
सही दिशा का चुनाव करना बहुत आवश्यक है। जहाँ सही दिशा में लगी हुई मनी
प्लांट आपके घर में रुपये पैसों में वृद्धि करती है तो वहीं गलत दिशा में
लगी मनी प्लांट आपकी आर्थिक उन्नति में बाधा बन सकती है। वास्तु के अनुसार,
मनी प्लांट को हमेशा अपने घर के आग्नेय कोण में लगाना चाहिए। इससे
सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है।
इस तरह की पौध होती है समृद्धि दायकमनी
प्लांट को हमेशा किसी बड़े मिट्टी के गमले में लगाना चाहिए ताकि उसे बढऩे
की जगह मिल सके। इसके अलावा मनी प्लांट को हरे या नीले रंग की कांच की बोतल
या बर्तन में लगाना चाहिए। इस तरह से लगी हुई मनी प्लांट धन को आकर्षित
करने वाली मानी जाती है।
#महिलाओं के शरीर पर तिल,आइये जानते हैं इसके राज