रिमझिम बारिश में स्मार्ट नजर आने के लिए...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 July, 2014
बारिश का मजा स्टाइलिश होकर भी लिया जा सकता है। आपको इस सीजन में अपनी स्पेशल ड्रेसेज वॉर्डरोब में बंद करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इनको थोडा हिसाब से पहनना सही रहेगा। जानते हैं, इस मौसम में क्या पहना जा सकता है।
मॉनसून की मस्ती अभी भी चल रही है। ऎसे में जाहिर है कि आप इसका मजा ड्रेसेज में भी लेना चाहते होंगे। अगर आप न्यू डे्रसेज खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो कलर्स, प्रिंट्स और कट्स को मिक्स करके ड्रेसेज कैरी करें। वैसे, इस भीगे-भीगे सीजन में ब्राइट कलर्स, सॉफ्ट फैब्रिक्स, कैजुअल कैप्रीज और वेस्टर्न व ट्रडिशनल का फ्यूजन राज करने वाला है।