रिमझिम बारिश में स्मार्ट नजर आने के लिए...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 July, 2014
फंकी एक्सेसरीज का जादू
फैशन करने वाले भला एक्सेसरीज को कैसे मिस कर सकते हैं। इसलिए इस सीजन में इनको भी दिल से कैरी करें और ब्राइट व फंकी के ऑप्शंस पर जाएं। अगर कुछ कंफ्यूजन हो, तो फ्लिप-फ्लॉप, अंब्रेला और गम बूट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें। डिजाइनर का मनाना है कि एक्सेसरीज अब लुक्स का अहम पार्ट बन चुकी हैं और रेनी सीजन के लिए अंब्रेला व गम बूट्स की स्पेशल वैराइटी आ रही है। वहीं फ्लिप-फ्लॉप की रेंज भी अच्छी है।