Monsoon Makeup Tips: मानसून में इस तरह का रखें अपना मेकअप, ये टिप्स करें फॉलो
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 July, 2024
मानसून का मौसम आ गया है ऐसे में लड़कियां मेकअप को लेकर बेहद परेशान रहती हैं। इस मौसम में मेकअप करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि उमस की वजह से चेहरे पर मेकअप टिकना मुश्किल होता है। मानसून के मौसम में मेकअप करने का अपना एक तरीका है जिसे आप फॉलो करके अपने मेकअप को लोंग लास्टिंग बना सकती हैं। ज्यादातर महिलाओं की यह शिकायत रहती है कि वह मेकअप तो करती है, लेकिन वह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है। पसीने के साथ बह जाता है ऐसे में अपने मेकअप को लोंग लास्टिंग बनाने के बेहतरीन तरीके बताए गए हैं।
सनस्क्रीनमानसून के समय में आपको फाउंडेशन का इस्तेमाल कम करना चाहिए इसके अलावा आप कोई सॉफ्ट क्रीम लगा सकती हैं या फिर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। चेहरे को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है और आपके चेहरे पर एक परत बना देता है।
फेशियल क्रीमक्रीम या जेल बेस्ड व्लिंजर चुनें जो नमी के साथ आसानी से मेल खा जाए और आसानी से सिलवटें या फीके न पड़ें। वैसे तो आपको फेशियल क्रीम इस्तेमाल करने से बचना चाहिए इसकी जगह पर आपको कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।
सेटिंग स्प्रेअपने मेकअप को एक सेटिंग स्प्रे से सेट करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह बारिश या उमस की स्थिति में भी पूरे दिन बना रहे।
लिपस्टिकअक्सर लड़कियां हैवी लिपस्टिक लगाती हैं ऐसे में आपको बचना चाहिए आपको साधारण लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप लिपस्टिक लगा रही है तो आपको वॉटरप्रूफ लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए यह लोंग लास्टिंग बना रहता है।
मॉइश्चराइजअपनी त्वचा को हाइड्रेटेड और सुरक्षित बनाए रखने के लिए मेकअप लगाने से पहले उसे मॉइस्चराइज़ करना न भूलें।
# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद