1 of 1 parts

Monsoon Special: मानसून में उमस वाली गर्मी परेशान कर देती है, पसीने की बदबू से ऐसे पाएं छुटकारा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Aug, 2024

Monsoon Special: मानसून में उमस वाली गर्मी परेशान कर देती है, पसीने की बदबू से ऐसे पाएं छुटकारा
मानसून का मौसम चल रहा है ऐसे में उमेश भरी गर्मी में हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मानसून में पसीने की बदबू हमें लोगों के सामने शर्मिंदा करती है। जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है वह परफ्यूम का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते क्योंकि इसका कोई खास असर नहीं होता। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी परेशानी हो रही है जिसके बाद पसीने की गंदी बदबू से आपको शर्मिंदगी महसूस हो रही है तो कुछ खास टिप्स अपना लीजिए। लोग मानसून में पसीने की बदबू से राहत पाने के लिए परफ्यूम का तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह कुछ वक्त के लिए ही असर दिखाता है इसके बाद फिर बदबू देने लगता है।
सूती कपड़े
मानसून के मौसम में गर्म कपड़े पहनने से बचिए आपको हल्के और सूती कपड़े पहनना चाहिए। यह पसीनो को अच्छी तरह से सुख लेता है और शरीर में बदबू भी नहीं आती है। अगर आप दूसरे फैमिली के कपड़े पहनते हैं तो इसमें ज्यादा बदबू आती है और पसीने ज्यादा आते हैं।

नींबू का रस
मानसून के मौसम में पसीने की बदबू से आपको शर्मिंदगी महसूस हो रही है तो नींबू का रस का इस्तेमाल कीजिए। आप अपने कपड़े को पानी से धोते समय इसमें नींबू का रस मिला लीजिए और नहाते समय अंडरआर्म्स पर अच्छी तरह से नींबू लगे क्योंकि पसीने की बदबू यहां से ज्यादा आती है।

रोजाना नहाए
मानसून के मौसम में आपको रोजाना नहाना चाहिए हो सके तो आप सुबह और शाम दोनों समय नहाई। जो वर्किंग लोग होते हैं वह सुबह नहाने के बाद ऑफिस तो जाते हैं, लेकिन आने के बाद थकावट और पसीने से शरीर गंदा हो जाता है इसलिए नहाना बेहतर है।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Monsoon Special, Humid heat during monsoon is troublesome, get rid of the smell of sweat like this, smell of sweat

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer