थाली में सजी दही रेसिपी का मजेदार स्वाद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2016
बनाने की विधि-
दही को मलकल के कपड में बांध कर लगभग 4 घंटों के लिए टांग दें।
फिर इसे निकाल लें और एक बडे कटोरे में रखें। अब इसमें चीनी इलायची पाउडर और केसर वाला दूध मिलाएं।
श्रीखंड को सर्विंग बोल में डालकर आधा घंटे फ्रिज में रखें, सूखे मेवे से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
आगे की स्लाइड्स पढे दही से बनी रेसिपी को...