1 of 1 parts

मुगलई जायका तली मछली

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2014

मुगलई जायका तली मछली
सुहाने मौसम में शाही स्वाद का लुत्फ उठाइए इन मुगलई रेसिपीज के साथ।

सामग्री-
350 ग्राम फिश स्लाइस में कटी हुई,
3 ग्राम हरी मिर्च कटी हुई,
2 ग्राम अदरक कटा हुआ,
5 ग्राम हरी धनिया कटी हुई,
30 ग्राम बेसन,
5 ग्राम हल्दी पाउडर,
15 ग्राम चावल का आटा,
5 ग्राम पीलीमिर्च पाउडर,
10 ग्राम राई का तेल,
5 ग्राम अजवायन 1 टीस्पून,
नींबू का रस स्वादानुसार नमक।

गार्निशिंग के लिए
2-4 अनियन रिंग्स
1-2 नींबू के टुकडें थोडी-सी पुदीने की चटनी

बनाने की विधि- फिश और गार्निशिंग की सामग्री को छोडकर बाकी सभी सामग्री को मिलाकर मेरिनेशन तैयार कर लें। अब तैयार मेरिनेशन में फिश के टुकडों को मिलाकर अलग रख दें। फिर तवे पर तेल गरम करके फिश को शैलो फ्राई कर लें। तैयार फिश को अनियन रिंग्स, पुदीने की चटनी और नींबू के टुकडों से गार्निश करके सर्व करें।
Mughlai fish

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer