मशरूम के सेहतभरे लाभ जानकर मुंह नहीं, फटाफट खा जाएंगे आप...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Aug, 2017
मशरूम जिसे कुकरमुत्ता या खुंभ के नाम से जाना जाता है एक फंगस का फल है। किसी भी डिश को यह विशिश्ट एरोमा यानि खुशबू प्रदान करके हें। इनको उगने के लिए सूर्य की किरणों की जरूरत नहीं होती, इसीलिए यह सारे साल आसानी से उपलब्ध होते हैं। इनका प्रयोग भारतीय, चायनीज, थाई, इटैलियन और फ्रैंच व्यंजनों में किया जाता है। इनका अनोखा स्वाद काफी लोगों को पसंद है, परंतु इनका प्रयोग सर्दियों में चीन में बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ