संगीत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Apr, 2013
संगीत सुनने से मन और तन दोेनों को एक सुकून मिलता है जो तनाव को कुछ हद तक दूर ही रखता है इसलिए आप जब भी घर का कोई काम कर रही हों जैसे- घर की सफाई, खाना बनाते, सब्जी काटते व बरतन धोते हुए संगीत सुनिए। यकीन मानिए आपको इसे बहुत ही शांति महसूस होती है गाना गाते समय गहरी सांस लेने से ऑक्सीजन शरीर में ज्यादा जाती है और खांसी-जुकाम से लडने वाले एंटीबॉडीज में इजाफा होता है। संगीत के साçन्नध्य में रहने से नर्वस सिस्टम शांत होता है और स्ट्रेस हारमोन्स,ब्लड प्रेशर और दिल की धडकनों की रफतार नियंत्रित रहती है।