5 of 5 parts

जो देखे, वे हाथों को ही निहारता रह जाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2013

जो देखे, वे हाथों को ही निहारता रह जाएं
जो देखे, वे हाथों को ही निहारता रह जाएं
यह नेल आर्ट की लेटेस्ट तकनीक है और थोडी मुश्किल है। इस आर्ट में नाखूनों पर कई रंगों के नेल पेंट से मार्बल इफेक्ट दियाजाता है। मार्बल इफेक्ट के लिए नाखून को पानी से भरे कटोरे या कप में डिप करके अलग-अलग नेल कलर्स की ड्रॉप्स पानी में डाली जाती हैं। पानी का तापमान नॉरमल होना चाहिए। गरम पानी में नेल पॉलिश फैल जाएगी और ठंडे पानी में जम कर नीचे बैठ जाएगी, जिससे इफेक्ट अच्छा नहीं आएगा।
जो देखे, वे हाथों को ही निहारता रह जाएं Previous
nail art

Mixed Bag

Ifairer