1 of 1 parts

कांस में कंगना की कांजीवरम ने सबको लुभाया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 May, 2019

कांस में कंगना की कांजीवरम ने सबको लुभाया
कांस। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने सुंदर लुक से सबको चौंका दिया। कंगना ने बेंगलुरु की मधुर्या क्रिएशन्स द्वारा तैयार की गई सुनहरी साड़ी और फाल्गुनी व शेन पीकॉक द्वारा तैयर कॉर्सेट पहना था। वह बिल्कुल रानी की तरह लग रही थीं। साड़ी के साथ ही अभिनेत्री ने बैंगनी रंग का ग्लव्स पहन रखा था।

सूचना के अनुसार अपने कांस लुक के लिए कंगना ने 10 दिन में 5 किलो वजन घटाए हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 की शुरुआत 14 मई को हो चुकी है।
(आईएएनएस)

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


Kangana Ranaut

Mixed Bag

Ifairer