प्राकृतिक 7 टिप्स ब्लैक हैड्स समस्या पाएं निजात
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Nov, 2015
सर्दी सीजन शुरू हो चुका है। ऎसे में नाक और गालों के आस-पास गहरे रंग के काले बिंदू से नजरआते है। इन्हें ही ब्लैक हैड कहा गया है । दसअसल यह काले रंग के छोटे-छोटे बाल होते हैं। युवावस्था से ही चेहरे पर बहुत सारे ब्लैक हैड दिखाई देने लगते हैं। यह ब्लैक हैड सभी प्रकार की त्वचा पर हो सकते है लेकिन तैलीय त्वचा वाले इस समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं। ब्लैक हैड का मुख्य कारण सीबम जिसे त्वचा का प्राकृतिक तेल कहा जाता है। रोम छिद्रों में इकटा होकर सख्त हो जाते हैं। यहां आपको ब्लैक हैड्स से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं-