त्वचा को डैमेज्ड फ्री रखने के लिए, अपनाएं होम केयर...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Apr, 2015
आजकल के प्रदूषित वातावरण में अपनी त्वचा को स्वस्थ एवं जवां बनाये रखना हर किसी के लिए बेहद मुश्किल हो गया है। वहीं घर के अंदर भी कई ऎसी माइक्रो क्लाइमेट होती हैं जैसे एयरकंडीशनिंग, गर्मी, नमी, सूखापन, जो कि त्वचा के अंदर मौजूद सेल को नष्ट करके उसे ऊपर से बेजान और निस्तेज बनाकर रख देती है। ऎसे में
गरमियों में त्वचा को तरोताजा और चमकदार बनाए रखना मुश्किल होता है। लेकिन कुछ बातों का खास ध्यान रखने पर गरमी में भी पाई जा सकती है खिलीखिली त्वचा, तो आइए, जानते हैं-