कुदरती उपाय: वायरल, डेंगू, मलेरिया से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Oct, 2016
इस
मौसम में स्किन पर भी काफी प्रभाव पडता है। स्किन में रूखापन बढ जाता है।
इसलिए अधिक मसालेदार और तलाभुना खाना ना खाएं, क्योंकि यह स्किन को खुश्क
बनाता है।जिन्हें ऐंजाइना या स्ट्रोक हो चुका हो, उन्हें इस मौसम
में नियमित रूप से दवा लेनी चाहिए और सर्दियां शुरू होते ही एक बार चैकअप
करा लेना चाहिए। डॉक्टर की सलाह से जरूरी दवा साथ रखें।