नैचुरल टिप्स:बालों की खूबसूरती लंबे समय तक रहेगी बरकरार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jun, 2016
रीठा
रीठा
हरे रंग का सूखा फल है, जो अगस्त महीने में फूल की तरह खिलता है और दिसंबर
तक सूख कर तैयार हो जाता है। इसमें कई ऐसे विटामिन पाए जाते हैं, जो केशों
को पोषण प्रदान करते हैं। रीठा बेजान हो चुके केशों के लिए एक वरदान है।
रीठे के इस्तेमाल से केशों का वौल्यूम और लंबाई दोनों तेजी से बढती है। इसे
शैंपू के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।