नैचुरल टिप्स:बालों की खूबसूरती लंबे समय तक रहेगी बरकरार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jun, 2016
आंवला
केशों
में चमक बनाए रखने के लिए उन्हें विटामिन सी की आवश्यक मात्रा मिलना जरूरी
होता है, जो आंवले में खूब होती है। आंवला पाउडर को केशों पर पैक बना कर
या मसाज ऑयल के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। आंवला काफी ठंडा होता
है, इसलिए ठंड के मौसम में इसे रात के समय इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
इसके नियमित इस्तेमाल से केश जल्दी सफेद नहीं होते हैं, मजबूत बने रहते
हैं।