कुदरती उपाय: त्वचा में नई जान...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2016
हमारी त्वचा उस नए हरे-भरे पौधे के समान है, जिसे पर धूप और प्रदूषण का साीधा प्रभाव पडता है। उसकी देखभाल के प्रति लापरवाही बरतने पर पौधा जिस प्रकार मुरझा जाता है। जैसे हमारी त्वचा नए कोशों को विकसित करती है, तो मृत त्वचा को निकाल देती है और यही मृत त्वचा छिद्रों को बदं कर देती है और इस कारण ब्लैकहेड्स और दाग त्वचा पर नजर आने लगते हैं। धीरे-धीरे हमारी त्वचा बेजान और कांतिहीन होने लगती है। ऐसे में आप त्वचा की उचित सफाई से आप अपनी त्वचा में नई जान ला सकती हैं। साथ ही मृत आप अपनी त्वचा में नई जान ला सकती हैं। साथ ही मृत त्वचा को हटाकर बंद छिद्रों को खोल सकती हैं।