सनबर्न को दूर करने और त्वचा का कालापन हटाने के उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Mar, 2018
ठंडा दूध- ठंडा दूध बहुत उपयोगी होता है। दूध में लैक्टो-पैलियों होता है,
जो त्वचा की धूप से रक्षा भी करता है और मृत त्वचा को हटाकर नई त्वचा को
पोषण देने का काम भी करता है। एक कटोरी में ठंडा दूध डालकर रूई की सहायता
से त्वचा पर लगाएं। सूखने पर भूल पानी से धो लें। झुलसी हुई त्वचा पर भूल
कर भी पेट्रोलियम जेली न लगाएं। यह त्वचा के छिद्र बंद कर देगी।
# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!