मिनटों में पाएं रूखी त्वचा से छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Apr, 2017
धूप से झुलसी स्किन को चमकदार बनान के लिए
2-3 मिनट तक चेहरे पर दही लगा कर रखें। उसके बाद चीनी को दरदरा पीस कर
चेहरे पर लगाएं। पानी की कुछ बंूदें हथेली पर डाल कर हल्के हाथ से गोलाई
में मलते हुए स्क्रब करें, फिर पानी से चेहरा धो लें। खोयी रंगत लौट आएगी।
#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...