मिनटों में पाएं रूखी त्वचा से छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Apr, 2017
ड्राई स्किन की परेशानी है, तो दूध में बडा चम्मच चिरौंची आधे घण्टे तक
भिगो कर रखें। इसका पेस्ट बनाएं और आंखों के आसपास की जगह को छोड कर चेहरे व
गर्दन पर लगा कर 20 मिनट तक रखें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। कुछ
हफ्तों तक इसे नियमित यूज करें और असर देखें।
#क्या सचमुच लगती है नजर !