Natural टिप्स:होली के रंगों से आसानी से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2017
होंठों वर लिप बाम अथवा पेट्रोलियम जेली लगाएं।एक बात का खास ध्यान रखें कि रंग लगे चेहरे को कभी भी साबुन से रगडें नहीं। आप रंग छुडाने के लिए क्लींजर और मॉइश्चराजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा कभी रंग छुडाते हुए अगर आप के चेहरे पर जलन होती है तो आप जलन कम करने के लिए दो चम्मच कैलामिन पाउडर शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाकर एक पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। जबये पेस्ट पूरी तरह से सुख जाए तो पानीसे धो और उसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराजिंग क्रीम लगा लें।
-> सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!