नैचुरल टिप्स:व्हाइट हेड्स से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2017
टीन एज में लडकियों में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिनका असर न सिर्फ शरीर और मन बल्कि त्वचा पर भी पडता है। इस एज में त्वचा बेहद संवेदनशली होती है। एक्ने, व्हाइट हेड्स व ब्लैक हेड्स की समस्या इस उम्र में आम है। प्यूबर्टी पीरियड में ऑयल ग्लैंड्स एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडयूस करते हैं जिससे ऑयली स्किन की समस्या हो जाती है। कई टीनएजर्स को डैंड्रफ की भी शिकायत रहती है।
आज के समय में फैशन, स्टाइलिश और लुक्स का परफेक्ट दिखना बेहद जरूरी है। हर कोई अपने अनुरूप ही ख्याल रखता है, जिससे कि वह किसी से कम न लगे, लेकिन आज की लाइफ में हम इतना बिजी हो गए हैं कि खुद के लिए इतना वक्त नहीं निकाल पाते हैं।
यही वजह है कि हमें त्वचा संबंध कई समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है। प्रदूषण अधिक होने के कारण पिंपल, दाग-धब्बों की समस्या होना भी आम बात हो जाती है, इससे निजात पाने के लिए हमें बाजार से कई तरह के प्रोडक्ट्स खरीदने पड़ते हैं।
-> पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...