Natural Tips:किशोरवस्था में whiteheads व blackheads से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Sep, 2016
खानपान-त्वचा को खूबसूरत बनाएं रखने
के लिए ताजे व रसीले फलों का नियमित रूप से सेवन करें। फलों का रस पीने की
जगह आप फलों का ही सेवन करें। इससे पाचनतंत्र ठीक रहेगा। सप्ताह में दो
बार 2 चम्मच शहद, 15 से 20 बूंदे नींबू का रस, घी व 1 चम्मच ओटमील डाल कर
पेस्ट की तरह चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे के बाद गुनगुने पानी से धो लें।