प्राकृतिक तरीके गर्मी के मौसम में त्वचा को निखारने के
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Mar, 2017
उफ्फ... आ गया चिलचिलाती गर्मी का मौसम। इस मौसम में त्वचा को बहुत परेशानी झेलनी पडती हैं। जैसे त्वचा का रूखा होना, त्वचा की नमी खो जाती है तथा त्वचा पर उम्र के निशान भी दिखने लगते है। इन समस्याओं को रोकने के लिए अच्छा होगा कि त्वचा की देखभाल के लिए आप घरेलू फेस पैक का उपयोग करें। घर में पाए जाने वाले पदार्थ जैसे आम, तरबूज, खीरा, बेसन, नींबू आदि से आप पा सकती हैंखिली-खिली त्वचा...मौसम कोई भी हो तरोताजा रहना मुश्किल है आज की भागदौड भरी जिंदगी में। मौसम जब भी बदलता है अपने साथ ढेरों नयी चीजें लेकर आता है। बदलाव शरीर को प्रभावित करता है। हर दिन तरोताजा कैसे नजर आएं, आइए कुछ नय उपाय जानें।
#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...