प्राकृतिक तरीके गर्मी के मौसम में त्वचा को निखारने के
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Mar, 2017
एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्ममच खीरे का रस व कुछ बूंदें नींबू के रस की
मिलाकर ऑयली त्वचा पर लगाएं। खरे को कुचकलर इसे मुलतानी मिट्टी में मिलाकर
लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इससे त्वचा में कसाव और चमक आती है और
तैलीय त्वचा की रौनक बढती है।
#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...