प्राकृतिक सौन्दर्य प्रसाधन लौटाएं कोमलता और कुरदरती आभा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 May, 2015
गालों पर नींबू का रस लगाकर नींबू निचोडें छिलके कुछ दिन मलें। गाल झुर्रियों रहित और सुन्दर हो जाते हैं। साथ ही मुंह धोने के बाद गालों को हथेलियों से थपथपाकर सुखाएं। इससे गालों में खून का प्रवाह बढ जाता है और झुर्रियां मिट जाती हैं।