1 of 1 parts

नवरात्र पर बनाएं मूंगफली की करी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Apr, 2013

नवरात्र पर बनाएं मूंगफली की करी
नवरात्र व्यंजन इस में पकाएं कुछ स्पेशल व्यंजन और अपनों के साथ उठाएं उत्सव का आनंद।

 सामग्री
3 कप मूगफली के दाने
1 कप काजू
स्वादानुसार सेंधा नमक
1 छोटा चम्मच जीरा
1 1/2 कप नारियल घिसा हुआ
3-4 हरी मिर्च
1 कप दही।

बनाने की विधि- नारियल जीरा और हरी मिर्च को एक साथ पीस कररखें। मूगफली और काजू को 2-3 घण्टे पानी में भिगो लें। मूगफली और काजू को थोडे पानी में उबाल लें। पानी ना फेंकें। इसमें दही और नारियल पेस्ट मिला कर गाढा होने तक पकाएं। नमक डालकर अच्छी तरह हिलाएं और फिर कुछ देर बाद सब को सर्व करें।
mungfali

Mixed Bag

Ifairer