जरूरी है हाथों की साफ-सफाई
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 May, 2014
जरूरी है बच्चों की सफाई
हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ व स्वच्छ रहे, पर बच्चे माता-पिता की बात कहां मानते हैं, वो तो वही करते हैं जो उनका दिल करता है, जिसके चलते बचचे शरीर की सफाई और स्वच्छता पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और कई प्रकार की बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं क्योंकि बढे हुए नाखूनों में बीमारियों के कीटाणु छिपे रहते हैं। इसी प्रकार शौच के बाद ठीक से हाथ नहीं धोने तथा भोजन के पूर्व हाथ साफ नहीं करने पर भी बीमारियों के कीटाणु शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे फ्लू, कप जैसी बीमारियां उन्हें जकड लेती है।