जरूरी है हाथों की साफ-सफाई
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 May, 2014
घर की सफाई
शरीर की साफ-सफाई के साथ-साथ घर की सफाई करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि जूते-चप्पलों से घर में न जाने कितने कीटाणु आ जाते हैं, इसलिए झाडू-पोछा नियमित रूप से करें। घर में फालतू सामान का इकट्ठा न करें। उससे मक्खी-मच्छरों के साथ बीमारियों को आगमन देना होता है। अक्सर फर्श पर हम बच्चों को खेलने के लिए छोड देते हैं, इसलिए भी फर्श की सफाई बेहद जरूरी है। मौसम चाहे कोई भी हो घर की सफाई नियमित रूप से करना चाहिए।