नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Sep, 2014
घर में स्कूल और अपने आसपास किसी से प्रभावित होना, उस इंसान को अपना रोलमॉडल मानना, उसके विचारों और व्यवहार को अपनाना सहज प्रक्रिया है। लेकिन कई नकल या कॉपीकैटिंग नकारात्मक भी साबित होती है। नकल कब, किस की और कैसे की जाए, यह मालूम होना बेहद जरूरी होता हैं।