नीम एक फायदे अनेक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Mar, 2015
गंदे पानी के मच्छर-मक्खी से होने वाले रोग तेजी से फैलते हैं। इसका उपाय भी नीम से है पांच लौंग, पांच बडी इलायची, महानीम बकायन की सींकें पीसकर पचास ग्राम पानी में मिलाकर थोडा गर्म कर लें। ये एक बार की मात्रा है। इसे दो-दो घंटे बाद बनाकर देते रहें। साथ-साथ हाथ पैरों में नीम के तेल की मालिश भी करें। कमजोरी दूर होगी। अगर किसी रोगी को पेशाब नहीं आ रही है तो नीम के पत्ते पीसकर पेट पर लगाएं, ठीक हो जायेगा।