नीट 2019 : राजस्थान के नलिन बने टॉपर, शीर्ष-6 स्थानों पर लडक़ों का कब्जा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jun, 2019
नई दिल्ली। मेडिकल के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट)-2019 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें लडक़ों ने लड़कियों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है और पहले छह स्थानों पर लडक़ों ने कब्जा जमाया है।
राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया। खंडेलवाल ने 720 में से 701 नंबर प्राप्त किया है। यह परीक्षा मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
दिल्ली के भाविक बंसल ने दूसरा स्थान और उत्तरप्रदेश के अक्षत कौशिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा को आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अनुसार शीर्ष 100 की मेरिट सूची में 20 लड़कियों को स्थान मिला है। तेलंगाना की माधुरी रेड्डी जी ने 720 अंकों में से 695 अंक हासिल किए और सातवां रैंक हासिल किया।
मध्यप्रदेश की कृति अग्रवाल और आंध्र प्रदेश की कुरैशी आसरा ने क्रमश: 15वां और 16वां स्थान हासिल किया।
राज्यों में, दिल्ली ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां 74.92 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। उसके बाद हरियाणा (73.41 प्रतिशत)और चंडीगढ़ (73.24 प्रतिशत) ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
एनटीए की ओर से जारी बयान के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 15,19,375 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 14.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। कुल पंजीकृत छात्रों में से 14,10,755 छात्रों ने परीक्षा दिया, जोकि कुल उम्मीदवारों का 92.85 प्रतिशत है। केवल 0.12 प्रतिशत एनआरआई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 134 से 701 के बीच है। एनटीए के अनुसार, सामान्य वर्ग के जिन छात्रों ने कम से कम 134 अंक प्राप्त किए हो वह मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउङ्क्षसलिंग में भाग ले सकते हैं। वहीं, आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए कट-ऑफ के लिए न्यूनतम अंक 107 है।
(आईएएनएस)
#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...