1 of 1 parts

रिलेशनशिप की चुनौतियों को समझती हूं : नीति मोहन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jan, 2020

रिलेशनशिप की चुनौतियों को समझती हूं : नीति मोहन
मुंबई। गायिका नीति मोहन ने आगामी सीरीज एमटीवी निषेध के लिए टाइटल ट्रैक खुल के बोल को अपनी आवाज दी है। इस गाने के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, क्षय रोग और कुपोषण जैसे मुद्दे उठाए गए हैं। गायिका का कहना है कि वह रिलेशनशिप की चुनौतियों को समझती हैं और खुद की सुनने में सक्षम हैं। नीति ने कहा, मुझे एमटीवी निषेध अभियान के लिए गाए गाने से एक जुड़ाव महसूस हुआ और मैंने इसे समर्थन देने के लिए ही अपनी आवाज दी थी, क्योंकि मेरा मानना है कि जिन मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है वे आज के युवाओं के लिए प्रासंगिक हैं। यह खुल के बोल का समय है। खुल के बोल मेरे लिए एक व्यक्तिगत जुनून वाली परियोजना थी, क्योंकि इसके बोल मुझसे बात करते हैं और इसके फ्यूजन ध्वनि ने मुझे आश्वस्त किया कि यह पूरे देश के लोगों का दिल छू लेगा।
गायिका ने आगे कहा, वहीं अगर व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मैं रिलेशनशिप की चुनौतियों को समझती हूं और खुद की बात सुनने में भी सक्षम हूं।
(आईएएनएस)

#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Neeti Mohan, relationships

Mixed Bag

Ifairer