1 of 1 parts

नेहा धूपिया व्हाइट मैक्सी ड्रेस में दिखाई दी बेहद खूबसूरत....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Feb, 2018

नेहा धूपिया व्हाइट मैक्सी ड्रेस में दिखाई दी बेहद खूबसूरत....
बॉलीवुड में हिरोइन अपने आउटफिट्स को लेकर कुछ नया ट्राई करती रहती हैं।वहीं अगर फैशन की बात करें तो इस बार लाइट कलर में पैस्टल शेड्स के साथ व्हाइट,आइवरी,क्रीम आदि कलर खूब ट्रेड में चल रहे हैं। अवॉर्ड शो हो या फिर फैशन इवेंट आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस व्हाइट कलर में दिखाई देती हैं। हाल ही में एक इवेंट में नेहा धूपिया व्हाइट मैक्सी ड्रेस में दिखाई दी।    


यह ड्रेस फेमस डिजाइनर रोहित बल द्वारा डिजाइन की गई थी। इस मैक्सी ड्रैस पर क्रॉप जैकेट पर गोल्डन एम्ब्रायड्री बहुत खूबसूरत लग रही थी। ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने इसके साथ खूबसूरत इयररिंग और नेकपीस पहना हुआ था। इसके साथ हेयर बन उनकी लुक पर बहुत सूट कर रहा था। 

#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


neha dupia, white dress,Fashion Funda

Mixed Bag

Ifairer