1 of 1 parts

इस साल बोल्ड प्रिंटरंग और ब्लॉकिंग पैटर्न रहेंगे काफी हिट.....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Feb, 2018

इस साल बोल्ड प्रिंटरंग और ब्लॉकिंग पैटर्न रहेंगे काफी हिट.....
फैशन ट्रेंड हमेशा बदलते रहते है। आप ने 2017 में कई तरह के स्टाइल और फैशन ट्रेड्स को देखा,लेकिन अब 2018 चल रहा है और आपकों अपने फैशन में कुछ बदलाव की जरूत लगती होगी,इसलिए हम आपके लिए 2018 के नए फैशन ट्रेंड की जानकारी लेकर आए हैं,वैसे भी फैशन एक्सपर्ट्स ने पहले से ही फैशन में तमाम नए एक्सपेरिमेंट करने शुरू कर दिए थे। गली आर्ट फैशन- अलग-अलग शेड्स में इसके कई डिजाइन मार्केट में अपनी जगह बना चुके हैं। इस साल बोल्ड प्रिंट रंग और ब्लॉकिंग पैटर्न काफी हिट रहेगा।   
एथलेजर फैशन- यह फैशन एथलेटिक्स और स्पोर्ट्स से जुड़ा है। एथलेटिक और लेजर स्टाइल के कपड़े निकाले गए है उन्हीं का एथलेजर रखा है।

वाइड लैग ट्राउजर्स- हाइवेस्ट ट्राउजर्स से लेकर वाइड लैग क्रॉप्ड तक इसके कई वैरायटी मार्केट में उपलब्ध हैं। इनको अधिक देर पहनने पर यह आरामदायक होते है। ये आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश भी दिखाते हैं। इसे कैमिसोल टॉप या फुल स्लीव शर्ट के साथ भी पहना जा सकता है।

पेस्टल ह्यूज- इस साल में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला यह फैशन काफी हिट रहेगा। इसमें लैवेंडर शेड काफी हिट रहेगा।

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


new fashion trends and styles

Mixed Bag

Ifairer