क्या आप जानते हैं जवान होने का ये फंडा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 May, 2017
उनके अनुसंधान से यह जानने में मदद मिलती है
कि कैसे कैलोरियों में कटौती से कोशिका के अंदर का बुढ़ापा प्रभावित होता
है। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जब कोशिका के प्रोटीन-निर्माता राइबोसोम
सुस्त पड़ते हैं तो बुढ़ापे की प्रक्रिया भी सुस्त पड़ती है। गति में आई यह
कमी उत्पादन में गिरावट लाती है, लेकिन साथ ही राइबोसोम को अपनी मरम्मत
करने के लिए अतिरिक्त वक्त भी देती है।
#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!