नया साल...नया संकल्प
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2016
लक्ष्य के प्रति ईमादार रहें
जॉब और पारिवारिक
जिम्मेदारियों के अलावा आपको अपने लिए सामाजिक सरोकार से जोडना चाहिए और
इसके लिए एक एजेंडा तय करना चाहिए। एजेंडा तय करने के बाद जैसे भी सम्भव
हो, उस पर अमल की पूरी कोशिश करनी चाहिए। इस बारे में आपकी सोच एकदम स्पष्ट
होनी चाहिए। आपको लक्ष्यों पर अमल के लिए एक रणनीति के तहत काम की जरूरत
होती है। हर एक दिन के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य करना चाहिए और कोशिश होनी
चाहिए कि उस दिन ही उनको अंजाम तक पहुंचाया जाए। अपना लक्ष्य हासिल करने के
लिए आप अपनी आसपास के लोगों से भी उनके सामथ्र्य के हिसाब से सहयोग लेने
पर विचार कर सकते हैं।
-> तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय