1 of 1 parts

निधि अग्रवाल ने लॉकडाउन में किया योग, फिटनेस और डिटॉक्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Aug, 2020

निधि अग्रवाल ने लॉकडाउन में किया योग, फिटनेस और डिटॉक्स
मुंबई । अभिनेत्री निधि अग्रवाल का कहना है कि वह लॉकडाउन के दौरान फिट रहने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं। इसके लिए उन्होंने कई नई चीजें सीखीं हैं। निधि ने आईएएनएस को बताया, लॉकडाउन मेरे लिए काफी प्रोडक्टिव रहा है। मैंने फिटनेस से जुड़ी कई चीजें सीखी हैं। मैंने योग करना शुरू कर दिया है और कुछ डिटॉक्सिंग भी किया है। मुझे लगता है कि इन सभी चीजों से मुझे अपने शरीर में सुंदर बदलाव लाने में मदद मिली है।
सोमवार को अपना 27 वां जन्मदिन मनाने वाली निधि ने कहा पूरा दिन अपने परिवार के साथ बिताकर काफी अच्छा लगा।

जन्मदिन के मौके पर अपनी विश लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा, मैं घर पर ही रही, केक काटा और परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताया। अपने परिवार के साथ समय बिताना हमेशा मेरी विशलिस्ट में रहा है, इसके अलावा मैं एक चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन भी शुरू करना चाहती हूं।

निधि की 4 फिल्में आने वाली हैं। वे मुन्ना माइकल और आईस्मार्ट शंकर फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं। (आईएएनएस)

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


Nidhhi Agerwal productive lockdown, Yoga, fitness , detox, Nidhhi Agerwal, lockdown

Mixed Bag

Ifairer