मुझसे खराब व्यवहार करने वाला बचकर नहीं जा सकता : लता मंगेशकर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Oct, 2018
यह पूछने पर कि क्या जीवनियों में पूरी सच्चाई बता पाना संभव है, सदाबहार गायिका ने कहा, ‘‘वास्तव में नहीं। पूरा सच संभव नहीं है क्योंकि इसमें अन्य लोग और उनके परिवार भी शामिल होते हैं। यह भी देखना होता है कि आपके आस-पास के लोगों की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं।’’
खुद उनके द्वारा, अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार जैसे दिग्गजों द्वारा अपनी आत्मकथा नहीं लिखने के पीछे क्या यही कारण है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘शायद। लेकिन, इसका समाधान झूठ नहीं है। जरूरत संयम के साथ ईमानदारी की है। किसी की जिंदगी के किसी विशेष समय का खुलासा नहीं करना बेईमानी नहीं है। यह बुद्धिमानी है। लेकिन, आप सही हैं। हमारे सिनेमा के महान लोगों पर अच्छी जीवनियां कम हैं।’’
यह पूछने पर कि आप किन हस्तियों की आत्मकथाएं देखना चाहेंगी, लता ने कहा, ‘‘ओह...कई लोग हैं...कुंदन लाल सहगल, दिलीप कुमार, मेरे पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर।’’
लता मंगेशकर एक बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं। यह पूछने पर कि वह किसकी तस्वीर लेना पसंद करेंगी, उन्होंने कहा कि पहले के समय में मीना कुमारी की और आज के समय में हेमा मालिनी की।
(आईएएनएस)
#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स