1 of 1 parts

12वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहेरा मौका, हाथ से ना जाने दें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Sep, 2017

12वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहेरा मौका, हाथ से ना जाने दें
जिन युवाओं की इच्छा सरकारी नौकरी करने की है। उनके लिए एक अच्छा करियर विकल्प है। नार्थ वेस्टर्न रेलवे ने 12वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन निकले हैं। लेकिन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2017 तक आवेद कर सकते हैं।
कुल पद: 307
पद: स्टाफ नर्स, स्टेनोग्राफर, क्लर्क, असिस्टेंट लोको पायलट, टेक ग्रेड-तृतीय सिग्नल, टिकट एग्जामिनर, जूनियर इंजीनियर सिग्नज, गुड्स गार्ड, और आदि।

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास होना अनिवार्य है। डिप्लोमा और स्नातक उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया: कम्प्यूटर आधारित, टेस्ट, लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्ष, कौशल परीक्षण।
आयु सीमा: 18 से 42

ऐसे करें आवेदन:-नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार संंबंधित वेबसाइट पर जा सावधानीपूर्वक ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पत्र के साथ आवश्यकक दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इस पते पर Principal North Central Railway Collage Tundla, District Firozabad, Pin – 283204 (UP) भेजें।
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर, 2017




#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


North western railway recruitment 2017, recruitment,job,jobs in12th pass,job vacancies, best salary, career news in hindi, railway recruitment 2017

Mixed Bag

Ifairer