3 of 5 parts

अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 July, 2013

अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ
अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ
घर के बने लिप पैक्स
ताजे गुलाब की पंखुडियां में थोडी-सी मलाई लगाकर होंठों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद होंठो को धो कर लिप बाम लगाएं। ऎसा नियमित करने से होंठ गुलाब से खिल उठेंगे।
रात को सोने से पहले हर्बल क्लींजर से लिपस्टिक पोछ कर होंठों पर देसी घी मल कर सोएं। आप होंठों पर सिर्फ शहद भी लगा सकती हैं।
सूखे होंठों पर ताजा मक्खन लगाएं।
जायफल, गुलाब की ताजी पंखुडियां और ताजा मक्खन मिला कर होंठों पर लगाएं।
गर्मी के दिनों में होंठ फटने पर कोल्ड क्रीम, ग्लिसरीन, वैसलीन या कोई एंटी सेप्टिक क्रीम लगानी चाहिए।
अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ Previousअब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ Next
soft lip

Mixed Bag

News

द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत

Ifairer