5 of 5 parts

अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 July, 2013

अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ
अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ
लिप बाम का इस्तेमाल
आप जब भी घर से बाहर जाएं, अपने साथ पानी की बोतल रखें। शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा शरीर और होंठों की नमी को बरकरार रखती है।

धूम्रपान होंठों के नेचुरल ऑइल को खत्म कर देता है, इसलिए इससे दूर रहें।

मॉइश्चराइजर वाले लिपस्टिक का प्रयोग करें। इससे होंठ मुलायम रहेंगे।

सनस्क्रीन युक्त लिप बाम भी बाजार में उपलब्ध है, जिसे आप सुबह घर से बाहर जाते समय लिपस्टिक के नीचे या बाम के तौर पर भी लगा सकती है।

कार चलाते समय पानी की बोतल साथ में रखें। नमी बनी रहेंगी और होंठ सही रहेंगे।

आयरन और फैटी एसिड की मात्रा शरीर में सही होनी चाहिए इससे होंठों में दरारें नहीं पडेंगी और होंठों के किनारे नहीं कटेंगे।

आप अपने डॉक्टर की सलाह लेने पर मल्टी विटामिन भी ले सकती है।

होंठों को मुलायम रखने वाली चीजों का प्रयोग कर सकती है जैसे, विटामिन र्ई, बादाम, जोजोबा व कोकोनट ऑइल व बटर आदि।
अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ Previous
soft lip

Mixed Bag

Ifairer