4 of 5 parts

अब प्यार करना इतना आसान नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Jan, 2014

अब प्यार करना इतना आसान नहीं अब प्यार करना इतना आसान नहीं
अब प्यार करना इतना आसान नहीं
व्यावहारिक बदलाव पति के व्यवहार और स्वभाव में ऎसे छोटेबडे बहुत से बदलाव पत्नी नोट कर सकती है, जो उसके जीवन में प्रेमिका की मौजूदगी की तरफ इशारा करेंगे। लेकिन ये बदलाव पक्के सुबूत नहीं बन सकतें। उसे अपने शक को यकीन में बदलने का सुबूत पति की आंखों में गहराई से झांकाने पर साफ नजर आ सकता है। वहां उसे प्यार, खुशी, संतोष व अपनेपन के बजाय नाराजगी, चिढ शिकायतें, उदासीनता, उपराधबोध, नफरत व गुस्से जैसे भाव आकारण नजर आएं तो उसे समझ लेना चाहिए कि दोनों के दिलों के बीच दूरियां बढ गई हैं और इसके पीछे दूसरी औरत की मौजूदगी हो सकती है।
अब प्यार करना इतना आसान नहीं Previousअब प्यार करना इतना आसान नहीं Next
Now, its not so easy to love

Mixed Bag

Ifairer