1 of 1 parts

NPCIL में निकली डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्तियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Dec, 2018

NPCIL में निकली डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्तियां
भारत परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NPCIL) ने डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के रिक्त पडे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 दिसंबर 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

1. डिप्टी मैनेजर (HR/F&A/C & ML/लीगल) : 86 कुल पद।
2. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर : 5 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : डिप्टी मैनेजर के लिए उम्मीदवार को (HR/F&A / C & ML / लीगल) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा : डिप्टी मैनेजर के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल है। वहीं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 28 साल निर्धारित की गई है। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://npcilcareers.co.in/DMHQNT2018/documents/advt.pdf

https://npcilcareers.co.in/MainSite/DefaultInfo.aspx?info=Oppurtunities

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


npcil jobs 2018,nuclear power corporation of india limited vacancy,deputy manager,deputy chief fire officer,station officer and junior hindi translator vacancy,npcil jobs,npcil vacancy notification 2018

Mixed Bag

Ifairer