1 of 1 parts

आईटीआई पास युवाओं के लिए यहां निकली भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Nov, 2018

आईटीआई पास युवाओं के लिए यहां निकली भर्तियां, करें आवेदन
राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) ने डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, आईटीआई ट्रेनी, लैब असिस्टेंट केमेस्ट्री और असिस्टेंट के रिक्त पडे 107 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

1. डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी : 55 कुल पद।
2. आईटीआई ट्रेनी : 42 कुल पद।
3. लैब असिस्टेंट केमेस्ट्री : 06 कुल पद।
4. असिस्टेंट : 04 कुल पद।
पदों की संख्या : 107 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कालेज 10वी, आईटीआई या डिप्लोमा पास होना चाहिए।

आवेदन फीस : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए और बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवरों को कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


ntpc engineer and trainee vacancy 2018, national thermal power corporation limited, diploma engineer, iti trainee, lab assistant vacancy, ntpc jobs, govt exam selection process

Mixed Bag

Ifairer