7 of 10 parts

जन्मांक-7: क्या कहते है आपका व्यक्तित्व

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Dec, 2015

जन्मांक-7: क्या कहते है आपका व्यक्तित्व जन्मांक-7: क्या कहते है आपका व्यक्तित्व
जन्मांक-7: क्या कहते है आपका व्यक्तित्व
आप अपने जीवन में बार-बार लंबी जल व वायु यात्राएं करेंगे और उनसे भाग्योदय भी होगा। जरूरत इस बात की है कि आप सही समय को पहचानें। योग सिद्धि, साधना, चिंतन-मनन ही आपका उद्देश्य है। आप न तो स्वयं किसी के बंधन में रहते हैं और न ही किसी को बंधन में देखना पसंद करते हैं। आप विनम्रता, दया, घमण्डरहित, ऊपर उठने की लालसा जैसे अनेकों गुणों के सागर हैं। आवश्यकता प़डने पर सहायता मांगने से हिचकिचाते हैं आप। आप सदैव जीवन को चुनौती दिए रहते हैं। आपमें हिम्मत के बल पर पहाड को भी टक्कर देने की ताकत है। आप एक लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने के लिए पूरी निष्ठापूर्वक लग जाते हैं। परेशानियां व बाधाएं आपका मार्ग प्रशस्त करती हैं। आप अपना मूल्यांकन स्वयं कर सकते हैं। आत्मावलोकन की गहरी क्षमता एवं कार्यारंभ से पूर्व ही उसका पक्ष-विपक्ष, जीत-हार, यश-अपयश के बार में पूर्ण विचार कर ही कार्य प्रारंभ करते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कभी-कभी परेशानियां होती रहती हैं क्योंकि धोखा, बेईमानी, झूठ इत्यादि आपको बर्दाश्त नहीं होता। आप विपत्ति में मुस्कराते है, संकटों में चमकते हैं, संघर्षाें  में तपते हैं और एक सफल जीवन जीते हैं।
जन्मांक-7: क्या कहते है आपका व्यक्तित्व Previousजन्मांक-7: क्या कहते है आपका व्यक्तित्व Next
Numerology 7 number, 7 Neptune Hindi tips, astro Hindi news tips, Numerology 7 personality says, 7 famous personality, Hindi news 7 number most powerful, interesting fact about Numerology 7 number Hi

Mixed Bag

Ifairer