ऑफिस में गलती होने के बाद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Nov, 2013
स्वयं मानें गलती
अपनी गलती स्वीकार करना हिम्मत का काम होता है। जैसे ही पता लगे कि आपसे गलती हुई है। उसे सुधारने की दिशा में लग जाएं। हो सके तो अपने सीनियर्स को बताएं और उनसे राय लें। गलती के लिए माफी मांगें पर पॉजिटिव एटीट्यूड बनाए रखें।